#TeamJaunpurLive
सिंगरामऊ, जौनपुर। दो दिनों से क्षेत्र में जगह-जगह हो रही झमाझम बारिश के चलते गुरु वार की बीती रात बदलापुर विकास खण्ड के मेढ़ा बाजार निवासी इंद्रावती पत्नी देवी प्रसाद गुप्ता का रिहायशी खपरैल मकान तेज आवाज के साथ धराशाही हो गया जिसमें रखा पेटी, बक्शा, साइकिल, टीबी, चारपाई, अनाज सहित घर गृहस्थी का हजारों रु पए का सामान दबकर नष्ट हो गया।
संयोग अच्छा रहा कि रिहायशी खपडैल मकान धराशायी होने से कुछ देरी पहले लोग वहां से कुछ काम बस बाहर निकल आए थे। जब घर जमींदोज हुआ तो उस वक्त उसमें कोई नहीं था। पीड़िता ने जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी है।
सिंगरामऊ, जौनपुर। दो दिनों से क्षेत्र में जगह-जगह हो रही झमाझम बारिश के चलते गुरु वार की बीती रात बदलापुर विकास खण्ड के मेढ़ा बाजार निवासी इंद्रावती पत्नी देवी प्रसाद गुप्ता का रिहायशी खपरैल मकान तेज आवाज के साथ धराशाही हो गया जिसमें रखा पेटी, बक्शा, साइकिल, टीबी, चारपाई, अनाज सहित घर गृहस्थी का हजारों रु पए का सामान दबकर नष्ट हो गया।
संयोग अच्छा रहा कि रिहायशी खपडैल मकान धराशायी होने से कुछ देरी पहले लोग वहां से कुछ काम बस बाहर निकल आए थे। जब घर जमींदोज हुआ तो उस वक्त उसमें कोई नहीं था। पीड़िता ने जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी है।
0 Comments