#JaunpurLive : बरामदे में खड़ी लेखपाल की दो लाख रुपये की बाइक को चोरों ने उठाया


#TeamJaunpurLive
आठ माह पूर्व में भी लेखपाल के घर से चोरों ने बाइक चुराया था
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गायत्रीनगर बाजार से सटे सुल्तानपुर जनपद के सड़क किनारे सीमावर्ती गांव दसगरपारा में हौसलाबुलंद चोरों ने शनिवार रात लेखपाल के बरामदे में खड़ी करीब दो लाख रुपये की बाइक को गायब कर दिया। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे से ज्ञात हुआ कि बाइक चुराने के बाद चोर खुटहन की तरफ फरार हो गये जबकि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट की हमेशा तैनात रहती है। सूचना होने पर खुटहन तथा सुल्तानपुर की करौंदी थाने की पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया। सीमावर्ती गांव होने के कारण पीड़ित ने खुटहन तथा करौंदी थाने में बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दिया है।

गायत्रीनगर बाजार से सटे सीमावर्ती जनपद सुल्तानपुर के करौंदी थाना क्षेत्र के दसगरपारा गांव निवासी पवन सिंह पुत्र संतोष सिंह का पिलकिछा-पट्टी रोड पर गायत्रीनगर बाजार में घर है। हर रोज की भांति वह बरामदे में होंडा की बाईक खड़ी करके सो गए। रात्रि में लघुशंका करने उठे पवन सिंह को बरामदे में खड़ी बाइक नहीं दिखाई दी तो वह बेचैन हो गए। उन्होंने परिजनों को जगाकर बाईक चोरी की बात बताई। इस दौरान उन्होंने डायल 100 पुलिस को भी सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया। बाजार के लगे सीसीटीवी कैमरे से ज्ञात हुआ कि चोर बाइक लेकर खुटहन की तरफ तीव्र गति से भाग निकले।

बता दें कि बीते 9 मार्च को इसी बाजार में दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से ताबड़तोड़ फायरिंग करके 56 लाख रुपये का आभूषण बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। इस दौरान बदमाशों ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात से बाजारवासी सहम गये थे। वारदात स्थल पर पहुंचे आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा ने बाजारवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया था लेकिन चंद महीनों बाद पुलिस पिकेट से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी की वारदात से बाजारवासी फिर से भयभीत हो गए हैं। शाहगंज तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत पवन सिंह ने बताया कि आठ माह पूर्व बरामदे में खड़ी हीरो कम्पनी की बाइक को चोरों ने चुरा लिया था। घर से बाइक चोरी की यह दूसरी घटना है। उन्होंने दोनों थानों को तहरीर देकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534