#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार के पास हौसला बुलंद बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार रात दवा व्यवसाई को आतंकित कर 22 हजार नकदी सहित मोबाइल लूटकर फरार हो जाने में सफल रहे।
बताते हैं कि रविवार की रात में रामपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव निवासी भानु प्रकाश सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह जो दवा व्यवसाई हैं। रात में मड़ियाहूं क्षेत्र की दुकानों से तगादा कर वापस जौनपुर जा रहे थे। वह जैसे ही पाली बाजार के पास पहुंचे थे कि एक बाइक पर तीन बदमाश उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उन्हें आतंकित कर 22 हजार नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
Tags
Jaunpur