#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में सोमवार को राज्यसभा में धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किए जाने पर विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्वागत किया। इस पर आज विभाग में परिचर्चा हुई। पांच अगस्त के ऐतिहासिक दिन पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि आज का दिन इतिहास में अंकित हो गया है।
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि धारा 370 हटने से एक देश, एक निशान और एक संविधान का देशवासियों का सपना पूरा हो गया। अपना राष्ट्र कश्मीर से कन्याकुमारी तक आज एक है। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के साथ देश का आम आदमी भी देश की मुख्यधारा से जुड़ जाएगा। विभाग के शिक्षक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। धारा 370 का प्रावधान हटने से आज पूरा देश एक होकर खुशी मना रहे हैं।
विभाग के शिक्षक डा. सुनील कुमार ने कहा कि यह प्रावधान हटने से केंद्र सरकार की सभी योजनाएं जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक पहुंचेगी। साथ में यहां के नागरिकों का देश के अन्य प्रांतों के लोगों के प्रति जहां अपनापन का भाव जगेगा वहीं इन प्रांतों का विकास भी होगा। विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने टेलीविजन पर राज्यसभा की कार्यवाही भी देखीं। इस अवसर पर विद्यार्थी विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, अंजलि पाण्डेय, आकाश भूषण, सौम्या सिंह, हरजिंदर, दिवाकर और विकास ने भी सदन की कार्रवाई देख अपने विचार व्यक्त किये।
Tags
Jaunpur