#JaunpurLive : बसपा ही है पाल समाज की हितैषी पार्टीः शरतेन्दु विकास


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बसपा सामाजिक भाईचारा (पाल समाज) का जफराबाद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक जलालपुर में हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बसपा जिला मुख्य प्रभारी रामफेर गौतम ने कहा कि पाल समाज का अपना गौरवमयी इतिहास है कि जो समाज अपने इतिहास से प्रेरणा लेता है, वही समाज उन्नति करता है। बसपा सामाजिक भाईचारा के जिला संयोजक शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि बसपा पार्टी ही नहीं, बल्कि मिशन है जो देश के संत-महापुरूषों के विचारधारा को लेकर चलती है। पाल समाज के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान में बसपा का अतुलनीय योगदान है। बसपा ही पाल समाज का हितैषी है। बैठक का संचालन एडवोकेट कैलाश नाथ पाल ने किया। 
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र में आयोजित बैठक में उपस्थित बसपाजन।

इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, डा.जेपी सिंह, बुझारत पाल, श्यामजीत पाल, मेवा लाल पाल एडवोकेट, अर्जुन पाल, पंकज पाल, लल्लू पाल, सभाजीत पाल, लाल प्रकाश पाल, मोहन पाल, सुबाष पाल, विवेक पाल, लाले पाल, डा.सहदेव पाल, रामलखन पाल, कवलदेव पाल, राम सहाय पाल, काली प्रसाद पाल एडवोकेट, डा.सोमारू पाल, वृजेश पाल, प्रभाकर पाल, विजय पाल, करमेन्द्र पाल, संजय राजभर, संजीव गौतम, रमेश पाल, राम अवध प्रजापति, सुरेश पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534