#JaunpurLive : 25 व 15 हजार रूपये के चार ईनामी सहित कई चढ़े पुलिस के हत्थे


#TeamJaunpurLive
  • कार्यभार संभालने के दूसरे दिन ही एसपी ने दिखायी अपनी छवि

जौनपुर। बीते गुरूवार को कार्यभार संभालने वाले जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि ने ठीक दूसरे दिन यानी शुक्रवार को अपने कर्तव्यनिष्ठा की छवि जनपदवासियों को दिखा दी। 
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि जनपद पुलिस टीम ने 25-25 हजार रूपये के दो ईनामी सहित 15-15 हजार रूपये के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुये श्री छवि ने बताया कि वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत लाइन बाजार थाने के धारा 302 भादंवि के 15 -15 हजार रूपये के ईनामी कुन्दन यादव निवासी शेखपुर व अजय यादव उर्फ वजई निवासी कदम रसूल थाना लाइन बाजार को पकड़ा गया। 
जौनपुर के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बदमाशों के बारे में जानकारी देते नवागत आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि एवं बगल बैठे अपर आरक्षी  अधीक्षकद्वय।

इसी तरह धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के 25-25 हजार रूपये के ईनामी नरेन्द्र सिंह निवासी तोहफापुर एवं विशाल सिंह निवासी निजामुद्दीनपुर थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया गया। श्री छवि ने बताया कि इसी तरह शहर कोतवाली के धारा 406 भादंवि के वांछित अभिषेक गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम निवासी कछरा थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से धोखाधड़ी के 5 लाख 95 हजार व मोटरसाइकिल बरामद हुआ। इसी तरह जलालपुर पुलिस ने धारा 498, 323 304  भादंवि व डीपी एक्ट के अभियुक्त सुनील साव व सुजीत साव निवासी बिन्दे थाना जलालपुर, सरायख्वाजा पुलिस ने धारा 302 भादंवि व 3 (2) एक्ट के अभियुक्त मनोज मौर्या निवासी जमुनीपुर थाना सरायख्वाजा, मछलीशहर पुलिस ने धारा 294, 354, 376 भादंवि के अभियुक्त अरूण कुमार निवासी करौदी थाना मछलीशहर, धारा 294, 354, 376 भादंवि के अभियुक्त राजपति यादव निवासी करौदी थाना मछलीशहर, धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्त सुनील पटेल निवासी थलोई थाना मछलीशहर को पकड़ा। 
वहीं केराकत पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506, 308 भादंवि के अभियुक्त अजीत सिंह व अजय सिंह निवासीगण नरहन थाना केराकत, खेतासराय पुलिस ने 75 शीशी अवैध देशी शराब के साथ सुधारक राजभर निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय को गिरफ्तार किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534