#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। बरसठी थाने के पलटुपुर गांव का एक व्यक्ति घर से विंध्याचल दर्शन के लिए निकलने के बाद अभी तक घर न लौटने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन द्वारा जगह-जगह खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो थने में तहरीर दी। पुलिस परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी लालबहादुर यादव (60) विंध्याचल में दर्शन करने जाने की बात कहकर 17 अगस्त की प्रात: अपने घर से निकल गया। देर रात व दूसरे दिन भी दर्शन कर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी और कहीं पर भी अता-पता न चलने पर किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।
0 Comments