Adsense

#JaunpurLive : विंध्याचल दर्शन के लिए गया युवक नहीं लौटा घर


#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। बरसठी थाने के पलटुपुर गांव का एक व्यक्ति घर से विंध्याचल दर्शन के लिए निकलने के बाद अभी तक घर न लौटने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन द्वारा जगह-जगह खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो थने में तहरीर दी। पुलिस परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई।
#JaunpurLive : विंध्याचल दर्शन के लिए गया युवक नहीं लौटा घर

बताते हैं कि उक्त गांव निवासी लालबहादुर यादव (60) विंध्याचल में दर्शन करने जाने की बात कहकर 17 अगस्त की प्रात: अपने घर से निकल गया। देर रात व दूसरे दिन भी दर्शन कर नहीं लौटे तो परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी और कहीं पर भी अता-पता न चलने पर किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments