#TeamJaunpurLive
कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, जौनपुर। एसपी के निर्देशानुसार एसपी सिटी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में अपराधियों तथा अभियुक्तों के विरु द्ध चलाए जा रहे अभियान में सरपतहां पुलिस को हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
प्रभारी निरीक्षक के संयोजन में पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगी थी कि जरिए मुखिबर सूचना मिली कि 8 फरवरी को थाना क्षेत्र के अतरौड़ा निवासी युवक जय किशन (22) पुत्र सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी जिसका शव रूधौली गांव के निकट पेड़ पर लटकता हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसके जेब से मिली मोबाइल से उसकी पहचान हुई थी। मुखबीर ने बताया कि मामले में वांछित तीन अभियुक्त अरसिया बाजार में खड़े हैं और कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, कांस्टेबल अमर जीत व सोनू प्रथम तथा महिला कांस्टेबल सपना सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये। तीनों युवक सड़क के किनारे खड़े थे। पुलिस ने तीनों का नाम पता पूछा तो वे सकपका गये। तीनों ने क्रमश: अपनी पहचान सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया निवासी राजेन्द्र प्रसाद व गणेश प्रसाद पुत्रगण बुधई तथा छोटे लाल उर्फ पलाहू गौतम पुत्र चित बहाल बताया। थाना प्रभारी ने तीनों अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags
Jaunpur