#TeamJaunpurLive
ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष का निधन
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में हिन्दू मुस्लिम एकता की पहचान रखने वाले ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष और सीरत कमेटी के सरपरस्त, उमराना मोहल्ला निवासी डाॅ. मसूद अहमद का रविवार को लम्बी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। वह 70 साल के थे। उनकी मौत का अजीब संयोग रहा। ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते हर ईद - बकरीद के नमाज के दौरान ईदगाह पर होने वाली सबसे बड़ी नमाज अदा के दौरान मौजूद रहते थे। नमाज के बाद सभी लोगों को गले लगाकर बधाई देने पर हमेशा यही कहते कि "जिंदगी रही तो अगले बरस फिर यही मुलाकात होगी।''
सोमवार को बकरीद की नमाज के दौरान भी वे ईदगाह पर ही मौजूद थे लेकिन अंतर यह था हर बार हसते मिलते थे इस बार सिर्फ उनका नश्वर शरीर ही मौजूद था जो आराम फरमा रहा था। रूह (आत्मा) साथ छोड़ चुकी थी। उनके जनाजे की अंतिम नमाज ईदगाह में ही हुई जो कि बकरीद की नमाज के बाद फौरन बाद पढ़ी गयी लेकिन बकरीद जैसे त्योहार पर भी लोगों की आंखें नम थी क्योंकि हर साल सभी को गले लगाकर कहने वाले जीवन रहा तो अगले बरस फिर मिलेंगे आज वहां थे तो जरूर पर बोल नहीं सकते थे। वे एक शायर भी थे जो मछलीशहर ही नहीं बल्कि कई जिले में अपनी शायरी प्रस्तुत कर क्षेत्र का नाम रोशन करते थे। जिन्हें दुनिया छोड़कर जाने का गम पूरे नगर में देखने को मिला। वे हिन्दू मुस्लिम एकता के सदैव एक कदम आगे ही रहते थे।
Tags
Jaunpur