#JaunpurLive : कुर्बानी का पर्व बकरीद जौनपुर ने अकीदत के साथ मनाया


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। ईद-उल-अजहा का पर्व रविवार को जिले में अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी पेश कर ईदगाहों में जाकर नमाज अदा की। नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी साथ ही सामूहिक रुप से मुल्क के अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गयी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये थे। सुबह से ही रुहट्टा से लेकर कोतवाली तिराहे तक बैरिकेटिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे। सुन्नी समुदाय के लोगों को मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में सुबह ठीक 8:30 बजे मौलाना सूफी जफर अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में नमाज नायब इमाम फारूख रब्बानी ने पढ़ाई। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाईयां दी।

इधर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, एसपी विपिन कुमार मिश्र के साथ प्रात: शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर पहुंचकर सकुशल इदुज्जुहा (बकरीद) की नमाज करायी। इस अवसर पर सांसद श्याम सिंह यादव, पूर्व गवर्नर माता प्रसाद, पूर्व विधायक अफजाल अहमद, पूर्व चेयरमेन दिनेश टण्डन, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु, डॉ. केपी यादव, सपा नेता श्रवण जायसवाल, निखिलेश सिंह, अनवारुल हक गुड्डू, आरिफ हबीब, ईदगाह कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जाफर एहसन जाफरी, सलमान शेख, एकराम सौदागार, सहित दर्जनों लोगों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दिया। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर सहित पुलिस एवं प्रशासन के लोग तैनात रहे। कमेटी में सदर मिर्जा दावर बेग, सेक्रेटरी मो. सोएब अच्छू खान, नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक खान, अबुजर अंसारी, तुफैल अंसारी, शहनवाज, मो. इकराम, हुमायूं जफर, राशिद, हाजी इमरान, ताज मोहम्मद, परवेज सलमानी, अरशद घौसी, इमरान बंटी, शेराज सिद्दीकी, आकिल जौनपुरी, अजमी जौनपुरी आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में शिया समुदाय ने ईदुल अज़हा की मुख्य नमाज शिया ईदगाह बेगमगंज सदर इमामबाडे़ में मौलाना महफुजुल हसन खां के नेतृत्व में अदा की। नमाजियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण दूसरी नमाज ईदगाह में मौलाना सै. फजले अब्बास ने अदा करायी। मौलाना महफुजुल हसन खां ने कहा कि पानी को बचायें और छायादार व फलदार पेड़ लगायें व अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दें व गरीबों की मदद करें। शिया जामा मस्जिद के प्रबंधक/मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने अहले वतन को मुबारक बाद पेश की व कौम मुल्क व कुनबे की खुशहाली व तरीक्के लिए नमाजियों के साथ दुआ की। नमाज के बाद मौलाना महफुजुल हसन खां को नगर मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी ने सागौन का पेड़ तोहफे के रूप में देकर ईदगाह एवं अन्य जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जन समुदाय से आग्रह किया। ईदगाह में मौलाना महफुजुल हसन खां, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, एएम डेजी ने संयुक्त रूप से 5 पेड़ लगाये और पांचों पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी सदर ईमामबाड़ा के मुतवल्ली को सौंपी। इस अवसर पर असलम नकवी, मो. मुस्तफा, मेहदिउल आब्दी, तहसीन अब्बास सोनी, अली अनुस अदनान हुसैन, शाजान, हाशिम खां, समीर अली, हीरा, अहमद, तकी हैदर काजू, ईदु, मजनू मौजूद रहे। 

इसके अलावा मदरसा हुसैनिया लाल दरवाजा, बड़ी मस्जिद, आदमपुर स्थित मरदसा, सिपाह के बल्लोचटोला स्थित मस्जिद, सब्जीमंडी स्थित मस्जिद, नवाब साहब का अहाता स्थित मस्जिद, मंडी नसीब खां स्थित बाड़े, पालिटेक्निक चौराहे की हादी रजा मस्जिद आदि में भी ईदुल अजहा की नमाज अदा की गई। 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534