- ऐतिहासिक शिवालयों पर दर्शन के लिए लगी लंबी लाइन
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। सावन माह के अंतिम सोमवार को भी सुजानगंज के गौरीशंकर मंदिर व त्रिलोचन महावेद मंदिर में जलाभिषेक चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों प्रमुख शिव मंदिरों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रही। सेेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा दोनों मंदिरों पर थानाध्यक्ष भी अपने हमराहियों के साथ चक्रमण करते नजर आए। बोल-बम के जयकारे से मंदिर के आस-पास का इलाका गूंज उठा। वैसे सावन शुरू होते ही बाबा धाम जाने के लिए कावरियों का जत्था आए दिन रवाना हो रहा है।
जलालपुर : क्षेत्र के ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव मंदिर में सावन महीने के अंतिम सोमवार के दिन शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया भोर से ही शिव भक्तों की लम्बी कतारें लग गयी। लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी संख्या में पीएसी बल के अलावा पुरु ष तथा महिला कांस्टेबल तैनात थे। मेले में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए कांवरियों के भेष में पुलिस बल मौजूद था। क्षेत्राधिकारी केराकत पुलिस इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह मय हमराहियों के साथ मेले का बराबर चक्रमण करते रहे। मेला शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हो गया।
मछलीशहर : स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन मास के अंतिम सोमवार को भगवान शिवभक्त अपने आदि देव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए अपने हाथों में जल, गंगा जल, बेलपत्र, धतूरा आदि पूजन सामाग्री हाथों में लेकर ब्राहृ मुहूर्त से ही पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। इस दौरान नगर के मेहरवा महादेव एवं ग्रामीण क्षेत्र के दियावा महादेव, शोभनाथ मंदिर, चकघसीटा नाथ एवं सुजानगंज के गौरीशंकर धाम पर भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब देखा गया। गौरीशंकर एवं दियावा महादेव पर तीसरी नजर से पूरे मंदिर की निगरानी होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।
सुजानगंज : पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को गौरीशंकर धाम में प्रात: काल से ही भूत भावन भगवान भोले नाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रात:काल से ही लोग जलाभिषेक के लिए लाइन में लग गये। प्रशासन सहित मंदिर की तरफ से व्यवस्था में लगे लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र के अन्य शिवालयों यथा शिव मंदिर भिखारीपुर, गौरीनाथ करौरा, चारों धाम मंदिर गोल्हनामऊ, बसरही नाथ मंदिर बसरही, शिव मंदिर सबेली, प्रेम का पूरा आदि शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होकर जलाभिषेक किया। मेले में कहीं अप्रिय घटना न घटे इसलिए स्थानीय प्रशासन पीएसी, महिला पुलिस एवं अन्य थानों की पुलिस के साथ पूरी चौकसी में लगा रहा। इस मौके की स्थिति का जायजा लेने एएसपी ग्रामीण संजय राय, क्षेत्राधिकारी बदलापुर राजेन्द्र कुमार, एसडीएम मछलीशहर मंगलेश कुमार दूबे मेला परिसर की जानकारी लिए। मंदिर समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी भी सहयोगियों के साथ व्यवस्था को सुचारु रु प से संचालित करने मे तत्परता से लगे रहे।
Tags
Jaunpur