Adsense

#JaunpurLive : एसपी को दी लड़की गायब होने की सूचना, हिरासत में लिये गये सूचना देने वाले पति पत्नी, जानिए पूरा मामला


#TeamJaunpurLive
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस तब हलाकान हो गयी जब एक विवाहिता ने अपनी ढ़ाई साल की बच्ची गायब होने की लिखित सूचना एसपी को दिया। सूचना के बाद थाने की पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया तत्काल हरकत में आई पुलिस ने जब मामले की तहकीकात किया तो बच्ची गायब होने की घटना झूठ निकली। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले पति—पत्नी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बताते हैं कि उषा (27) ने कुछ साल पहले अपने पहले पति को छोड़कर जलालपुर कस्बा निवासी पप्पू (50) पटाखा वाले के साथ शादी कर लिया और उसी के साथ रहती है। उषा को दो सन्तान पैदा हुई एक साल का बेटा तथा ढाई साल की बेटी। पुरानी रंजिश को लेकर उषा ने अपने ढाई साल की बेटी रोशनी को अपने मायके विशुनपुर मझवारा (सरकोनी) गांव पहुंचा कर जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी वशन्तु को फसाने के लिए सोमवार की सुबह थाने तथा पुलिस अधीक्षक के यहां लिखित तहरीर देकर बच्ची गायब होने की सूचना दी। जैसे ही सूचना जलालपुर इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को मिली तो वह उषा को लेकर उसके मायके गए तो बच्ची मिल गई। सारा मामला साफ हो गया। उषा के माता पिता ने बताया कि शाम को उषा घर पर आई थी और बच्ची को मेरे पास छोड़कर गई थी और मुझे कुछ नहीं पता है। बच्ची बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और उषा तथा उसके पति पप्पू को हिरासत में लेकर दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments