#JaunpurLive : अराजक तत्वों ने बाइक में लगाई आग, धू-धूकर जल गई बाइक


#TeamJaunpurLive
  • प्रदीप कुमार दुबे

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में दरवाजे के सामने खड़ी बाइक को अराजकतत्वों ने रात में आग लगा दी। इससे बाइक धू-धूकर जलने लगी। बाइक से उठता धुंआ व आग की लपटें देख बाजार में हड़कम्प मच गया। आस-पास के लोग जब तक आग बुझाते तब तक खड़ी बाइक धू-धूकर जल गई। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं।

मीरगंज बाजार निवासी शैलेश उर्फ नंघु पुत्र जीतलाल जायसवाल मिठाई एवं खोवा को मण्डी से लाकर दुकानों पर पहुंचाने का कार्य करता हैं। रोजाना की तरह वह शाम 8 बजे वापस आया और रात में घर के पीछे अपनी बाइक बजाज सिटी खड़ी कर दी थी। रात एक बजे के बाद किसी वक्त शरारती तत्वों ने बाइक में आग लगा दी। जिससे बाइक धू-धूकर जलने लगी। रात में आग की लपटें देख आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। बाइक जलती देख लोगों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। पीड़ित द्वारा थाने में सूचना दे दी गयी है। सूचना के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी हैं। बाइक में आग कैसे लगी या किसी अराजकतत्वों ने खड़ी बाइक में आग लगा दी यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534