#JaunpurLive : एक सप्ताह में हो जाना चाहिए शिकायतों का निस्तारण : डीएम


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी और कुछ समस्याओं का निस्तारण भी किया। बदलापुर में डीएम, एसपी ने लोगों की समस्या सुनी।

बदलापुर : स्थानीय तहसील के सभागार में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि किसी भी दशा में प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में निस्तारित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कुल 310 आवेदन पत्रों को देखा जिसमें से 35 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसपी, एसडीएम बदलापुर अंजनी कुमार सिंह समेत संबंधित लोग मौजूद रहे।
मड़ियाहूं : अपर आयुक्त प्रथम वाराणसी अजय कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील स्थित सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मौके पर 138 प्रार्थना पत्र आये जिसमें 6 का निस्तारण मौके पर किया गया। अवशेष प्रार्थना पत्र को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार सुदशर््ान राम, राजस्व निरीक्षक शशांक राय, प्रेम बाला यादव सहित अनेक राजस्वकर्मी व सर्किल के समस्त थानेदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534