#JaunpurLive : विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की सीटी खराब होने से 36 घंटे से आपूर्ति ठप


#TeamJaunpurLive
  • खुटहन पहुंचे डीएम से ग्रामीणों ने की शिकायत
  • शिवशंकर दुबे

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर कर्मचारियों की लापरवाही का आलम यह हैं कि यहां आपूर्ति के लिए लगाये गये 10 एमबीए के मेन ट्रांसफार्मर का मात्र सीटी ब्रोकर खराब हो जाने से 36 घंटे से पूरे सेवित क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई है। जिसकी शिकायत कर परेशान हो चुके ग्रामीण मंगलवार को अचानक डाक बंगला पर पहुंचे डीएम से मिल अपनी पीड़ा बतायी। डीएम ने तत्काल एक्सईन को फोन कर ब्यवस्था बहाल करने को कहा। 

विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर का सोमवार की दोपहर अचानक सीटी ब्रोकर खराब हो गया। काफी देर तक आपूर्ति ठप रहने पर उपभोक्ताओ ने जेई संतोष यादव को फोन मिलाए तो वो हड़ताल पर होने की बात कहे। वहीं एसडीओ का मोबाइल बंद मिला। उपकेंद्र पर पहुँचें कनेक्शनधारियों ने जब एसएसओ श्याम नारायण से मिले तो उन्होंने सीटी ब्रोकर खराब होने से आपूर्ति बंद होने की बात बताई। उन्होंने कहा कि प्राइवेट लाइनमैनों को शटडाउन न दिए जाने का निर्देश ऊपर से दिया गया है। सरकारी लाइनमैन का कुछ पता नहीं है। जिसके चलते आयी खराबी  ठीक नहीं हो पा रही है।
अभी ग्रामीण उपकेंद्र से वापस लौट रहे थे कि अचानक डीएम की गाड़ी आती दिखी। वे डाक बंगला पर पहुंचे थे कि दर्जन भर ग्रामीण वहां जमा हो गये। डीएम अरविंद बंगारी मलप्पा ने उन्हें बुलाकर समस्याओं को सुना। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल व्यवस्था सही किये जाने का आदेश दिया। वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534