#JaunpurLive : आंदोलनरत माध्यमिक तदर्थ शिक्षकों ने शुरू किया भूख हड़ताल


#TeamJaunpurLive
  • मांगें नहीं मानी गयीं तो आमरण अनशन किया जायेगा: तिलकराज

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर बीते 18 जुलाई से आंदोलनरत माध्यमिक तदर्थ शिक्षकों ने मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया। शिक्षक नेता तिलकराज सिंह के नेतृत्व में आंदोलन कर रहे शिक्षक पूर्व में तालाबंदी, बूट पालिश, बुद्धि शुद्धि यज्ञ सहित अद्र्धनग्न होकर प्रदशर््ान कर चुके हैं।

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। पिछले एक माह से लगातार प्रदशर््ान कर रहे शिक्षकों की सुधि लेने वाला उनके अलावा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है।
उन्होंने बताया कि तदर्थ शिक्षकों का भूख हड़ताल सुबह-शाम लगातार चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दिया कि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गयी तो वे आमरण अनशन करेंगे। भूख हड़ताल पर बैठने वालों में तिलकराज सिंह के अलावा महेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, रविन्द्र दुबे, नीरज सिंह, रत्नाकर सिंह, प्रशांत सिंह, बबलू यादव, अरूण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अजय यादव, सुनील उपाध्याय, नीरज सिंह, मोहम्मद हनीफ, पंकज सिंह, राजेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, अजय अस्थाना, मनोज यादव, सरोज सिंह, नवीन सिंह, रोहित यादव, विनीत जायसवाल, विमल सिंह, विमल मौर्या, अजय सिंह सहित तमाम शिक्षक प्रमुख रहे। आंदोलन का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534