#TeamJaunpurLive
गेट संख्या 58ए के पास चल रहा था रेल पटरी मरम्मत का काम
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर साबरमती व वाराणसी बरेली एक्सप्रेस घंटों खड़ी रही और यात्री हलकान हुए खेतासराय में सियालदह एक्सप्रेस खड़ी होकर विलंब से आगे के लिए रवाना हुई।
शाहगंज- जौनपुर रेलखंड पर स्थित उसरहटा रेलवे क्रॉसिंग के गेट संख्या 58ए पर शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक रेल पटरी के मरम्मत का काम चल रहा था जिसकी वजह से सड़क मार्ग पर वाहनों को मार्ग परिवर्तित करके आगे के लिए रवाना किया जा रहा था रेल पटरी की मरम्मत के काम की वजह से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 7.08 मिनट पर पहुच कर करीब 2 घंटे बाद 9:17 बजे आगे जौनपुर के लिए रवाना हुई। इसी तरह बरेली से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस शनिवार की सुबह 5:51 बजे पहुंची और करीब ढाई घंटे बाद 8:37 बजे जौनपुर के लिए रवाना हुई। खेतासराय रेलवे स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस घंटों इंतजार के बाद आगे शाहगंज शनिवार की सुबह 9:15 बजे पहुंची जबकि उस का निर्धारित समय 4:12 बजे है। ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Tags
Jaunpur