#JaunpurLive : राजेश तिवारी रत्न का 50वां गीत ‘सोहर’ लांच


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भोजपुरी गायक राजेश तिवारी रत्न का 50वां गीत सोहर लांच हो गया जिसको भोजपुरी की नम्बर वन बेव म्यूजिक कम्पनी ने लांच किया। इस बाबत श्री तिवारी ने बताया कि पूरे देश में खास तौर से उत्तर प्रदेश, बिहार सहित भोजपुरी एवं अवधी समझने वाले प्रदेशों में इसको लोग ज्यादा पसन्द करेंगे। देश के विभिन्न अंचलों सहित थाईलैण्ड, बैंकॉक, मलेशिया, मारीशश सहित अन्य देशों में प्रचलित श्री तिवारी ने बताया कि पारम्परिक अवधी गीत सोहर में भगवान राम, भगवान कृष्ण एवं श्री गणेश के जन्मोत्सव को दर्शाया गया है। 

अवध रत्न से सम्मानित श्री तिवारी ने बताया कि उनके गीतों का अर्धशतक इसी गीत के साथ हो गया। वहीं उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह कुछ और अच्छे अच्छे गीत लेकर बाजार में आ रहे हैं। उनको आशा है कि उनके गीत घर-घर तक सुने जायेंगे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534