Adsense

#JaunpurLive : अभी तक बदला नहीं गया जर्जर तार


#TeamJaunpurLive
बिजली विभाग कर रहा है बड़ी घटना का इंतजार
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र चक्के गांव में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद बिजली का तार  नहीं बदला गया जिसको ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त जर्जर तार आये दिन टूटता रहता है। विद्युत विभाग के लापरवाही का आलम यह हैं कि बार-बार आला अधिकारियों के सूचना देने के बावजूद विभाग के कर्मचारी कुंभकर्णीय निद्रा में सोये हुए हैं।

चक्के गांव में एलटी लाइन का टूटकर 33 हजार पर एक सप्ताह पूर्व गिर गया था। जर्जर तार एक महीने में लगातार तीन बार टूटकर गिरने से गांव में दहशत का माहौल कायम है। वहीं कुटीर संस्थान के हजारों छात्र एवं छात्राएं बिजली के गिरे तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये थे लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही के चलते जर्जर तार को अभी तक बदता नहीं गया। ग्रामीणों ने बताया कि महीने में लगातार तीसरी बार तार टूट कर गिर जाने की शिकायत जिलाधिकारी सहित अधिशासी अभियंता से किया गया लेकिन अभी तक जर्जर तार को नहीं बदला गया जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यााप्त है।


Post a Comment

0 Comments