#TeamJaunpurLive
जौनपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर खेतासराय के लतीरपुर गांव में पहुंचा। शुक्रवार को यहां के निवासी सोनू बिंद का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और हंगामा हो गया।
जौनपुर। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर खेतासराय के लतीरपुर गांव में पहुंचा। शुक्रवार को यहां के निवासी सोनू बिंद का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और हंगामा हो गया।
आरोप हैं कि पुलिस द्वारा जब जबरी शव को ले जा रहे थे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को बहुत बेहरमी से पिटाई कर दिया और लगभग 20 लोगों को जेल में डाल दिया गया।
सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को गांव में सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तो देखा गांव के लोग वहां से पुलिस के डर से अपने घर में ताला लगाकर गायब थे। जैसे ही प्रतिनिधिमंडल की गाड़ियों का काफिला गांव में घुसा। गांव के लोगों में इतनी दहशत थी कि लोग महिला, बच्चे सब खेत में भागने लगे लेकिन जब उनको यह समझ में आया कि पुलिस नहीं है नेता लोग आये है तब वह लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी दी। शनिवार को भी उस गांव में कोई पुरुष नहीं मिला वहीं वहां की महिला से जब पूछा गया तो वे बताई कि पुलिस ने हर घर में घुस—घुसकर सबको बेहरमी से छोटे बच्चों, बच्चियों महिला जिसको भी मौके पर पाया सबकी पिटाई कर साथ ले गये।
राहुल त्रिपाठी ने बताया कि बगल के गांव अब्बोपुर में छबिराज बिन्द जो बुजुर्ग थे पुलिस का इतना आतंक था कि उनके घर के सारे लोग भाग गये थे और उनकी मौत हो गयीं। आलम ये हैं कि उनको कंधा देने वाला कोई गांव में पुरूष अभी नहीं था। वे अपने रिश्तेदार का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सब नजारा देख लगा की सरकार बहुत नाकाम है। इस मामले में रविवार को प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन से मिलकर बात करेगा और साथ ही पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी जाएगी।
प्रतिनिधिमण्डल में शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, विधायक जगदीश सोनकर, जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, लल्लन यादव, राज नारायण बिंद, डा. पीके यादव, हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, श्याम नरायन बिन्द, मदभारद बिन्द, मनोज मौर्या, त्रिदेव यादव, पवन यादव आदि लोग रहे।
Tags
Jaunpur