#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बुढ़नेपुर गांव निवासी व बदलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंद्रपुर प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षा मित्र के पद पर तैनात दिव्यांग युवक को शनिवार की सुबह स्कूल जाते समय गांव के ही एक दबंग ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी लात घूसों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
गांव निवासी मनोज गौतम शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। उसका पड़ोसी युवक से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। जिसको लेकर रास्ते में घात लगाये खड़ा उक्त दबंग बाइक से जा रहे दिव्यांग मनोज को धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद लात घूसों से उसकी पिटाई कर दिया।
Tags
Jaunpur