#TeamJaunpurLive
शिकायत के बाद भी अभी तक नहीं बदला गया
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिससे भीषण गर्मी दर्जनों ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दाऊदपुर गांव में लगा 63 केबीए का एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल गया है। ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत ग्रामीणों ने ऑनलाइन व विद्युत विभाग को शिकायत पत्र देकर की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जबकि ग्रामीणों के अनुसार खेती सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है। दिनभर पड़ रही भीषण गर्मी में महिलाओं व बच्चों का बुरा हाल है। गांव के उमाकांत यादव, डा. राम चन्द्र, विनोद बिंद, राम निरंजन, भगवंता बिंद समेत तमाम लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।
Tags
Jaunpur