#TeamJaunpurLive
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। थाना अपराध निरोधक कमेटी जलालपुर द्वारा लालपुर कब्रिस्तान में पौधरोपण किया गया। वहां पर आम, महुआ, बेर, आंवला, जामुन ,सागौन, लिप्ट्स, सिरसा, नीम आदि फलदार पौधे लगाये गए।
पौधरोपण में उपस्थित एसडीएम ने कहा कि फलदार पौधे ग्रामवासी अवश्य लगाये एवं महुआ लगाने पर विशेष जोर दें। आज लगाये गये पौधे से पर्यावरण तो शुद्ध रहेगा ही साथ में आने वाली पीढ़ियो को फल मिलेगा। कहा कि खेतों के किनारो पर पपीता का पौधा अवश्य लगाएं पपीता बहुत ही लाभकारी होता हैं।
कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि हमारी कमेटी ने जगह—जगह कई गांव में 1500 पौधरोपण किया। कमेटी संरक्षक मोहम्मद सलीम व सचिव भुल्लन भारती ने उपजिलाधिकारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर कानूनगो बयालसी शैलेंद्र त्रिपाठी, लेखपाल, अश्वनी श्रीवास्तव, राहुल यादव, सौरभ एव कमेटी सदस्य दिलबहार, विजय प्रजापति, अर्जुन, विशाल, विनोद पटेल, उमेश यादव, संतोष विश्वकर्मा, फूलचंद, मीरु, रमाशंकर, वृजभूषण शर्मा, अशोक, अजय आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments