#JaunpurLive : आदर्श शिक्षक ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


#TeamJaunpurLive
केएन सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड महराजगंज के उत्कृष्ट अभिनव आदर्श प्रा. वि. डोमपुर में आदर्श प्रधानाध्यापक केशव सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ पौधरोपण कर छात्रों को जागरूकता का संदेश दिया तथा प्रेरणा का स्रोत बने शिक्षकों ने प्रत्येक छात्रों को अपने अपने घर एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

गुरुकुल भूमिका में अपने अजीज शिष्यों के साथ विद्यालय परिसर में छात्रों को पौधरोपण का महत्व बताया।
बताते चलें कि विश्व पटल पर पर्यावरण सभी देशों के चिंता का विषय बना हुआ है। बढ़ती जनसंख्या के आधार पर वृक्षों की कमी के चलते मानव जीवन पर घोर संकट मंडराने लगा है। कई दशकों से लगातार हो रहे पेड़ों के कटान से बरसात पर भी काफी असर पड़ा है। जिसके चलते भूतल का जलस्तर भी लगतार घटता चला जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षिका नीलम सरोज के साथ शिक्षक विनोद कुमार, इश्तियाक अहमद, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक एवं छात्रों सहित प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534