बदलापुर, जौनपुर। भारत की सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन मंदिर दुनिया में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन यहां की सरकार और जनता की उपेक्षा के चलते बदलापुर क्षेत्र की प्राचीन मंदिर खंडहर में तब्दील होने को मजबूर हो गई है।
जौनपुर से 30 किलोमीटर दूर स्थित बदलापुर तहसील के प्राचीन मंदिरों काे जीर्णोद्धार का इंतजार है। जिसे पांचों शिवाला के नाम से जाना जाता है। इसे करीब 200 साल पूर्व राजा हरिहर दत्त दूबे ने बनवाया था। राजा हरिहर दत्त दुबे राज परिवार से थे। मंदिर की समय के साथ इसकी सुध नहीं लेने से खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। इन मंदिर के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। लेकिन वे अपने स्तर पर इसका जीर्णोद्धार नहीं करवा सकते। हिंदू धर्म को अक्सर विश्व का सबसे प्राचीन धर्म माना जाता है। बदलापुर की ये प्राचीन मंदिर धीरे-धीरे जीर्णशीर्ण होती जा रही है।
Tags
Jaunpur