Adsense

#JaunpurLive : दरोगा ने की बस चालक की पिटाई, वीडियो वायरल


#TeamJaunpurLive
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थानों में पुलिस सामान्यजन के साथ ही असमान्य व्यवहार करती आयी है मगर इस बार सड़क पर ही थप्पड़ों से इंसाफ देते थाना प्रभारी कैमरे में न सिर्फ कैद हुए बल्कि सोशल मीडिया में भी वायरल हो गये। बरसठी पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है। सरेराह दारोगा ने एक बस ड्राईवर को बुलाकर बाजार में ही जमकर पिटाई कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है जब बस चालक और कंडक्टर ने पुलिस के वाहन को पास नहीं दिया तो बीच बाजार में दारोगा जी थप्पडों से ही इंसाफ करने लगे।

बताते हैं कि प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार बुधवार देर शाम अपने सरकारी वाहन से वाहन चेकिंग के लिए क्षेत्र में निकले थे। रसूलहा तिराहे के पास पहुंचे तो बस को ओवरटेक करने का उन्होंने प्रयास किया। पास न मिलने पर दारोगा जी तिलमिला उठे और ड्राइवर, कंडक्टर को बस रोकवा कर सरे बाजार पीटने लगे। सड़क पर ही मजमा लग लगा। मगर दारोगा जी के वर्दी की धौंस थप्पडों के जरिए जारी रही। खाकी के बीच सड़क पर इस तरह मामूली बात को लेकर अपराधियों जैसा सुलूक करते लोगों ने देखा तो वीडियो बना लिया। पिटाई की घटना से मौजूद लोगों ने दारोगा के प्रति कड़ी नाराजगी भी जताई। घटना के बाद से ही पुलिस का यह अमानवीय चेहरा वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी क्षेत्र में जोरो पर चर्चा है।

थाना प्रभारी वीरेंद्र बरवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्राइवर को मारने पीटने की बात गलत है। मैं वाहन चेकिंग करने के लिए निगोह पेट्रोल पंप पर हमराहियों के साथ खड़ा था जब बस ड्राइवर को रोकने का इशारा किया गया तो वह और तेज रफ्तार गति से रामपुर की तरफ जाने लगा पीछा कर के रसुलहा में बस को रु कवाया गया, मैं अपनी ही गाड़ी में बैठा था और जब बस ड्राइवर को पुलिस पकड़ कर लाई तो वह नशे में धुत था। मैं उसका कान पकड़ कर डांटने लगा उसने कहा कि सर मैं नशा किया था डर के कारण गाड़ी नहीं रोका मेरे डांटने और कान पकड़ने की वहां उपस्थित लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया मारने पीटने की घटना असत्य और निराधार है कोई भी चाहे तो बस ड्राइवर से इसके विषय में पूछ सकता है।
एसपी ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को नियुक्त करते हुए निर्देश दिया है कि वायरल हो रहे वीडियो की गहराई से जांच कर आख्या प्रस्तुत करें।

Post a Comment

0 Comments