#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डा. सुभाष सिंह ने कहा कि संविधान से धारा 370 हटने से देश पर लगा कलंक हट गया। सही मायने में हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ अब न्याय हुआ है। देश का गौरव बढ़ा है। एक राष्ट्र एक संविधान की परिकल्पना पूरी तरह साकार हुई है। इसके लिए हमारे संगठन एवं जनपद के सभी लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बधाई है।
संगठन की बैठक शाखा कार्यालय पर गुरुवार को हुई। इसमें सबसे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर दुख जताया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इसके बाद 10 अगस्त रविवार को वृहद पौधरोपण के लिए संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी। कम से कम पाँच सौ पौधे रोपने का संकल्प लिया गया ताकि पर्यावरण प्रदूषण रोकने में संगठन भी सहभागी बने। इससे पूर्व शाखा सचिव डा. विकास सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने से कश्मीर की जनता का समुचित विकास होगा। आतंकवाद का खात्मा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे। अन्य चिकित्सक सदस्यों डा. सुधांशु टंडन, डा. विपिन सिंह, डा. जयेश सिंह, डा. नवीन सिंह, डा. संजीव पाण्डेय, डा. एसपी सिंह, डा. विपुल सिंह, डा. मुकेश शुक्ला एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एनके सिंह ने कश्मीर को लेकर संविधान में बदलाव पर खुशी जाहिर की एवं प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को बधाई दी।
0 Comments