#TeamJaunpurLive
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मदरसे से एक बच्चे के गायब होने की खबर से हड़कम्प मच गया। वह तीन दिन से गायब हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और खोजबीन शुरू कर दी है।
बताते हैं कि शहर कोतवाली के तारापुर तकिया में मदरसा जामिया तुससैख असद अलमदीन स्थित है। यहां से एक बच्चे के गायब हाेने की बात सामने आई है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गये वहीं मदरसे के जिम्मेदार भी घबरा गये हैं। पहले तो बच्चे की तलाश की गयी लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी गयी। वहीं परिजनों ने मौलाना पर ही बच्चे को गायब करने का आराेप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौलाना हसन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
Jaunpur