Adsense

#JaunpurLive : सगी बहनों से दो छात्रों ने किया रेप, वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल



#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित युवकों ने बहनों का वीडियो भी बनाया है जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते रहे। रोज—रोज की प्रताड़ना से आजिज आकर बहनों ने बुधवार को मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। इस घटना से जिले में हड़कम्प मच गया। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

बताया जा रहा है कि नेवढिया थाना क्षेत्र के एक गांव की दो छात्राएं एक इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थीं। इसी दौरान जनवरी 2019 में छात्राओं के साथ पढ़ाई करने वाले मडियाहूं थाना क्षेत्र के मईडीह गांव निवासी जितेंद्र शर्मा उर्फ प्रधान ने छात्राओं से उनकी प्रैक्टिकल बुक मांगी। इस पर छात्राओं ने उसे दे दिया।

चार-पांच दिन बीत जाने पर जब प्रैक्टिकल बुक युवक द्वारा नहीं लौटाया गया तो छात्राओं ने उसे फोन किया। अब युवक को छात्राओं का फोन नंबर मिल गया तो वह उनसे बातचीत करने लगा। एक दिन वह दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर नगर के मोहल्ला निवासी अपने दोस्त आकाश जायसवाल के यहां ले गया। वहीं पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया।

दोनों ने मिलकर छात्राओं का अश्लील वीडियो बना लिया और छात्राओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वहीं आरोपी छात्र पैसे की मांग भी करने लगे। परेशान होकर छात्राओं ने मडियाहूं कोतवाली में बुधवार शाम को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मडियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मईडीह गांव निवासी जितेंद्र शर्मा उर्फ प्रधान पुत्र सुधाकर शर्मा व नगर के मिर्दहा निवासी आकाश जायसवाल पुत्र महेंद्र जायसवाल के विरुद्ध दुराचार व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों छात्राओं को महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments