#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत सिधाई गांव में फोन पर बात कर रही भतीजी को मना करने पर चाचा ने भतीजी समेत भाभी को पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।
बताते हैं कि क्षेत्र के सिंधाई गांव निवासी संगीता (35) पत्नी राजेश व संजना (16) पुत्री राजेश को फोन पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी में देवर ने अपने भाभी व भतीजी को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे कर उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया।
0 Comments