#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर सोनभद्र में हुए नरसंहार की घटना को लोग अभी भुल नहीं पाए थे कि तभी क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की सुबह-सुबह वैसे ही स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन एसडीएम मछलीशहर के हस्तक्षेप के चलते मामला शांत हो गया।
रविवार के दिन क्षेत्र के रामगढ़ गांव में सुबह-सुबह गांव में एक पक्ष से दर्जनों की संख्या में पहुंचकर सड़क के किनारे की बेशकीमती भूमि पर जेसीबी लगाकर कब्जा करने लगा। तभी उसी जमीन को गांव के दूसरे पक्ष से भूमि को अपने नाम पहले से ही बैनामा कराने की बात कही और कार्य रोकने के लिए प्रयास किया किन्तु मिस्त्री, जेसीबी आदि को मौके पर देख पीड़ित ने मामला गंभीर होता देख मामले की जानकारी डायल 100 पुलिस एवं एसडीएम मछलीशहर को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम मछलीशहर ने मौके पर होने वाले विवाद को समझ तत्काल पुलिस द्वारा होने वाले कार्य को बंद करा दिया। जिससे घटना होते होते बच गई। उपजिलाधिकारी के इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने सराहना की। लोगों का कहना हैं कि छुट्टी होने के दिन भी पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य को रु कवा दिया।
Tags
Jaunpur