#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शनिवार की रात बाइक व वाहनों में हवा भरने की कंप्रेसर मशीन चोर उठा ले गये। डिहिया गायत्री नगर गांव निवासी संतोष सिंह के बरामदे में खड़ी बाइक चोर उठा ले गये। उनके बरामदे से ही लगभग छह माह पूर्व भी इसी तरह एक और बाइक की चोरी हो चुकी है। इसी तरह छित्तूपुर बाजार मे पंचर की दुकान से हवा भरने की कंप्रेसर मशीन चोरी हो गई। पीड़ित मोहित अग्रहरि और संतोष ने थाने पर तहरीर दिया है।
Tags
Jaunpur