Adsense

#JaunpurLive : विक्षिप्त महिला को नग्न कर पीटा


#TeamJaunpurLive
मनबढ़ों ने लगाया बच्चा चोरी का आरोप
दोपहर बाद हरकत में आयी पुलिस
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मदरहां गांव के समीप सोमवार की रात बच्चा चोर समझकर एक महिला को पकड़कर उसे नग्न करके पिटाई कर दी। माब लिचिंग की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सकते में आ गए। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की पड़ताल में जुटी है।

मानवता को शर्मसार करने वाली माब लिचिंग की इस घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि सोमवार की रात करीब 8:30 बजे मदरहां गांव के कोटेदार शोभनाथ के घर के पास एक अनजान महिला (38) गुजर रही थी। उसको लोगों ने रोका और पूछताछ करने लगे उसकी बातचीत व भाव लोगों को अलग दिखाई पड़ा उसे बच्चा चोर समझकर मौके पर जुटी भीड़ पीटने लगी। महिला अपनी जान बचाने के लिए भागने लगी तो भीड़ उसके पीछे चल पड़ी। करीब 500 मीटर पर स्थित हनुमान मंदिर तिराहे के समीप उसे एक बार फिर मारने पीटने लगे। उसे नग्न भी कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बीच ही मौके पर एक व्यक्ति पहुंचा जिसने बताया कि महिला समीप के ही गांव की रहने वाली है और उसका मानिसक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी महिला के घर वालों को दी गई तो वे मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गये। जानकारी मिलने पर रात में ही मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को टाल दिया गया।
मंगलवार की शिकार महिला को नग्न करके पीटे जाने की इस माब लिचिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग सकते में आ गए। मीडियाकर्मियों ने जब पुलिस के अधिकारियों से जानकारी चाही तो घटना के संबंध में अनिभज्ञता व्यक्त की गई। बाद में आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस सक्रिय हुई और घटना के 16 घंटे बाद ताबड़तोड़ छापेमारी करके आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली में पीड़िता के पिता की तहरीर पर मदरहां गांव के कोटेदार सोमनाथ, उसके भाई बबलू, पूर्व बीडीसी अशोक कुमार व जैतून बिंद के खिलाफ नामजद मुकदमा करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments