Adsense

#JaunpurLive : दो दिन निरस्त रहेगी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन


#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन से होकर नई दिल्ली तक आने जाने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने बरेली-मुरादाबाद सेक्शन के मिलक स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग और इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्निलंग (आईबीएस) का कार्य चलने के कारण रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने का निर्णय लिया है।

वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 14257 व 14258 काशी वि·ानाथ एक्सप्रेस (अप/डाउन) 27 और 28 अगस्त को निरस्त रहेगी। जबकि 13006 अमृतसर -हाबडा पंजाब मेल 27 व 28 अगस्त को उतरेठिया-सुल्तानपुर -जफराबाद के रास्ते वाराणसी जायेगी। इसी तरह 14219 वाराणसी -लखनऊ इण्टरसीटी व 14220 लखनऊ - वाराणसी इण्टरसीटी 27 एवं 28 अगस्त को रायबरेली से लखनऊ तक ही चलाई जायेगी । इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।

Post a Comment

0 Comments