#JaunpurLive : अगाफ्या बाइसकिल के भव्य शोरुम का हुआ उद्घाटन


  • साइकिलिंग से स्वस्थ रहेगा युवा : संतोष सिंह
  • इस तरह के शोरुम की जौनपुर को थी जरुरत : डा. अब्दुल कादिर
  • युवाओं में साइकिलिंग का क्रेज पहले से अधिक : डा. नासिर खान
  • हर रेंज की साइकिल शोरुम पर उपलब्ध : फाजिल सिद्दीकी
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अगाफ्या ग्रुप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इसका लाभ निश्चित रुप से जौनपुर को मिलेगा। आज साइकिल के भव्य शोरुम का शुभारम्भ करते समय हमें गर्व हो रहा है कि अब जौनपुर में भी महानगरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होनी शुरु हो चुकी है। इसके लिए अगाफ्या ग्रुप के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। यह बातें रजिस्ट्रार संतोष सिंह ने अगाफ्या बाइसकिल के भव्य शोरुम के उद्घाटन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जौनपुर में अगाफ्या ग्रुप के युवा उद्यमियों ने क्रांति ला दी है पहले अगाफ्या फनीचर्स की आपेनिंग कर फिर आज इस बाइसकिल के शोरुम का शुभारंभ कर। साइकिल चलाने से हम लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इसके पूर्व रजिस्ट्रार संतोष सिंह, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, डा. नासिर खान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शोरुम का उद्घाटन किया।

विशिष्ट अतिथि मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस ग्रुप से जुड़े सभी युवा हमारे समाज के युवाओं के लिए प्रेरणारुाोत है। जिस तरीके से टीम बनाकर यह युवा कार्य कर रहे है इसका लाभ सिर्फ इन्हें ही नहीं बल्कि इनसे जुड़े लोगों के साथ-साथ पूरे जौनपुर को मिल रहा है। साइकिल के इस भव्य शोरुम की लगातार जरुरत बनी हुई थी जो इस फर्म के खुलते ही पूरी हो गयी। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यान चंद जी के जयंती के अवसर पर फिट इंडिया अभियान से जुड़कर अगर हम सिर्फ साइकिलिंग ही करें तब भी हम स्वस्थ रहने के साथ-साथ फिट भी रहेंगे।

समाजसेवी डा. नासिर खान ने कहा कि आज हमारा देश युवाओं के कंधे पर निर्भर है। हमारा युवा वर्ग फिट रहेगा तो हमारा देश भी फिट रहेगा। इन दिनों युवाओं में साइकिलिंग का क्रेज भी खूब बढ़ा है इसकी वजह साफ है कि वह फिट रहना चाहते हैं। जौनपुर के युवाओं के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है।

अतिथियों का स्वागत करते हुए फाजिल सिद्दीकी, मेराज अहमद ने बताया कि शोरुम पर 4 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक की अमेरिकन कम्पनी रोड मास्टर की अच्छी क्वालिटी की साइकिल उपलब्ध है। जिसकी सवारी करने के बाद जो खुशी मिलेगी उसको हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। समारोह में आये हुए अतिथियों को हर रेंज की साइकिल और उसके लाभ के बारे में बताया गया। अंत में अगाफ्या ग्रुप के डायरेक्टर मो. अजहर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर एसडीएम मछलीशहर मंगलेश दुबे, भाजपा नेता सतीश सिंह, उपभोक्ता फोरम के जज समशाद अहमद, अपर जिला जज नियाज अहमद, बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह, दुर्गा पूजा महासमिति के निवर्तमान अध्यक्ष मोती लाल यादव, वर्तमान अध्यक्ष विजय सिंह बागी, सभासद इरशद मंसूरी, सिंगापोर के प्रमुख उद्योगपति माज़ अहमद, अलमास अहमद, विकास यादव, सरफराज अंसारी, शकील मंसूरी, डा. अजमत, डा. एखलाक, धीरेंद्र सिंह, उमेश मौर्या, आदिल खान सहित कई लोग मौजूद रहे। 



Naya Savera News Naya Savera Jaunpur Naya Savera National News Naya Savera Jaunpur News Naya Savera News Portal 

#NayaSaveraNews #NayaSaveraJaunpur #NayaSavera #NationalNews #NayaSavera #JaunpurNews #NayaSaveraNewsPortal #NewsPortal 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534