उत्तर प्रदेश पिछले कई दिनों से सूखे की मार झेल रहा है। 30 अगस्त यानि शुक्रवार के आस-पास उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हल्की वर्षा की शुरुआत हो सकती है। यह बारिश बरेली, मोरदाबाद, गोरखपुर, बहराइच कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद जैसे शहरों में देखी जा सकती है।
31 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार हैं।
सितंबर का पहला सप्ताह बारिश के लिहाज से उत्तर प्रदेश के लिए काफी अच्छा रहने की संभवना है। 31 अगस्त से 4 सितंबर यानि शनिवार से बुधवार तक प्रदेश के कई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
यह बारिश राज्य के लिए बेहद अच्छी साबित होगी। इस दौरान गर्मी से राहत मिलेगी तथा फसलों की पानी की आपूर्ति हो सकती है।
हालांकि, सभी जगहों पर अच्छी बारिश होने की संभावना कम है, परंतु कई दिनों से चल रहे सूखे के हालात से कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
0 Comments