#JaunpurLive : नौ वर्ष पूर्व शुरू पुल निर्माण कार्य अभी तक अधूराः विकास तिवारी

#TeamJaunpurLive
डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा गया मांगों का ज्ञापन
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के बेलांव-पराऊगंज मार्ग के बीरमपुर-भडे़हरी घाट पर अर्धनिर्मित सेतु के कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर समाजसेवी विकास तिवारी के नेतृत्व में बनी सेतु निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया। साथ ही सेतु का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कराने की मांग किया। संघर्ष समिति का नेतृत्व कर रहे श्री तिवारी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से पुल निर्माण के लिये हम धरना-प्रदर्शन और अहिंसात्मक आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सम्बन्धित विभाग हमारी मांगों पर अमल करने को तैयार नहीं है। परिणामतः लगभग 7 वर्षों से अर्धनिर्मित सेतु का निर्माण कार्य रूका हुआ है। वीरमपुर-भड़ेहरी घाट सेतु तथा गोमती नदी पर बनने वाले दो अन्य सेतु धर्मापुर-अखड़ो देवी घाट सेतु व पसेवां-मई घाट सेतु के निर्माण कार्य में सरकारी धन का भारी गबन हुआ है जिसकी जांच कराकर अतिशीघ्र सेतु निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिये हैं। जल्द ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिये जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे। पुल निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जौनपुर में सामाजिक सारोकार से जुड़े मुद्दे पर मुख्य धारा से जुड़ी सभी पार्टियों के नेता के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन देने वालों में पंकज सोनकर, विपिन सिंह, अतुल सिंह, ओम प्रकाश यादव, आलोक राय, धनंजय सिंह, शशांक सोनकर, फैसल हसन तबरेज, मुफ्ती मंेहदी, सौरभ शुक्ला, राकेश यादव, ऋषि यादव समाजवादी, शैलेन्द्र सिंह, संजय सोनकर, मुकेश यादव, सर्वेश यादव, सौरव यादव, अविनाश पाठक, पूनम मोर्या, सुजीत कुमार, बाबू राम निषाद, रूद्रेश त्रिपाठी, कुलदीप यादव, आशीष यादव, भीम यादव, रंग बहादुर, जयहिन्द, राहुल, धनुर्धर, शुभम, मोहम्मद जावेद, विनय यादव, अभयराज, गौतम यादव, अखिलेश निषाद, कंचन कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534