#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर सोमवार को अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को अपने साथ ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
बताते हैं कि क्षेत्र के मड़वा मोहिद्दीनपुर गांव निवासी सुरेश यादव (48) पुत्र रामपत बीते कई दिनों से बीमार चल रहे पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को अपने साथ घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
0 Comments