#JaunpurLive : फर्जी ढंग से कम्पनी खोलकर नौकरी देने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह का फर्दाफास, एक जालसाज गिरफ्तार


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मय टीम द्वारा फर्जी ढंग से कम्पनी खोलकर जिसका नाम green Human NEEDS MANAGEMENT SERVICE(P)LIMITED है तथा देश के नामी गिरामी कम्पनी पतंजली का पंपलेट छपवाकर उ0प्र0 के अन्य जनपदों में प्रचार प्रसार व चस्पा कराकर बेरोजगार नौजवानों व भोले भाले व्यक्तियों को पतंजली में नौकरी का झांसा देकर व धोखा देकर पैसा ऐंठने वाले अभियुक्त संदीप कुमार गौतम पुत्र स्व. मुनेश्वरलाल निवासी वेरवा पहाडपुर थाना सीतामढी जनपद- भदोही को गिरफ्तार किया गया। 


अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ की जा रही थी कि वहां मौजूद मुकदमे की अन्य अभियुक्ता रीमा सोनकर मौके का फायदा उठाकर भाग गयी। अभियुक्त संदीप उपरोक्त के कार्यालय से फर्जी रजिस्ट्रेशन, फर्जी पम्पलेट, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी मुहर इत्यादि प्राप्त हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 437/18 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. संदीप कुमार गौतम पुत्र स्व0 मुनेश्वरलाल निवासी वेरवा पहाडपुर थाना सीतामढी जनपद- भदोही।

बरामदगी का विवरणः-  
            फर्जी रजिस्ट्रेशन,फर्जी पम्पलेट,फर्जी आधार कार्ड,फर्जी मुहर इत्यादि प्राप्त हुआ।

अन्य अभियुक्तः-
1. विवेक पाण्डेय पुत्र कमलाकांत पाण्डेय निवासी  रामनगर,बड़ागाँव वाराणसी।
2.  स्वाति अग्निहोत्री पुत्री अज्ञात निवासिनी अज्ञात।
3.  रोमा सोनकर पुत्री राजबहादुर सोनकर निवासी बैंकर्स कालोनी परमानतपुर थाना कोतवाली जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम 
  1.उ0नि0 उदयप्रताप सिह मय चौकी प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर मय टीम
2.उ0नि0 श्रीप्रकाश राय चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर मय टीम

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534