Adsense

#JaunpurLive : कुटीरी पीजी कालेज चक्के में प्राचार्य ने किया पौधरोपण


#TeamJaunpurLive
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शासन के मन्सानुरुप  महावृक्षारोपण का कार्यक्रम प्राचार्य डॉ केडी चौबे के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम को वृहद रूप देने में नेहरू रोवर रेंजर्स क्रु व एनएसएस के छात्रों ने भागीदारी की। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में 350 पौधों का पौधरोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से सिरस, आंवला, तरुवन इत्यादि कई प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर डा. रमेश चन्द दुबे, मेजर रमेश मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पाण्डेय, ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र, डा. सीबी पाठक, डा. नीता तिवारी, श्रीनिवास, डा. राजेश खरवार, डा. पूनम सिंह, विकास सिंह, उपेंद्र दुबे, शालिनी दुबे, उदय राज यादव, मातीवर, आशुतोष दुबे, मनीष अभिषेक कुमार दुबे, श्याम मिलन, कमलेश विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments