#TeamJaunpurLive
केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के दिशापुर ग्राम में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
बताते हैं कि लोरिक यादव पुत्र भोला यादव अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके बेटे और बहू मुंबई में रहते हैं। हर रोज की भांति लोरिक यादव खाना खाकर अपने बरामदे में सो गए आधी रात के बाद चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घर में रखे 7 पेटी पर हाथ साफ कर गए जब सुबह हुई तो घर का ताला टूटा देख लोरिक यादव के पैरों से जमीन खिसक गई। छानबीन की गई तो 7 पेटियों में से केवल दो पेटी घर के पश्चिम में खेत में रखें हुए पाए गए। पेटी में से सारा सामान गायब पाया गया। पेटी में रखा सामान में से 3 लाकेट, एक झुमका, एक कान बाली, 4 चैन सहित 8 हजार नकद रुपए सहित कुल मिलाकर तकरीबन दो लाख पर चोरों ने हाथ साफ कर लिए। चोरी की खबर मिलते ही गांव में सनसनी सा मच गया। इस चोरी से ग्रामवासियों में भय का माहौल है। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मनोज सिंह मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल बजरंग नगर चौकी इंचार्ज को फोन करके चोरी की सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना व जांच में जुट गई।
Tags
Jaunpur