#TeamJaunpurLive
जौनपुर। लोक निर्माण प्रांतीय खंड द्वारा बिना अतिक्रमण को तोड़े ही नई नाली का निर्माण कराया जा रहा है जबकि अतिक्रमण तोड़ने के लिए लाल निशान पहले ही लगाया जा चुका है। चार महीने पहले भी विभाग द्वारा मैहर देवी से कालीकुत्ती होते हुए ओलन्दगंज तक बिना मानक पूरा किये ही नाली की मरम्मत करके उस पर ढक्कन लगा दिया गया था। जिसके कारण पहले से ही अतिक्रमण होने के कारण सड़के कई जगह सकरी हो गयी थी। इसी कारण लोगो ने विरोध भी किया था उसके बाद काम कुछ दिनों के लिए रुक गया था।
20 दिन पूर्व विभाग द्वारा सड़क को चौड़ा करने के लिए सड़क की नाप कराई गई एवं लोगों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर लाल निशान लगाकर उसे तोड़ने के लिए चिन्हित किया गया था लेकिन यहाँ पर बिना अतिक्रमण को तोड़े ही नाली का निर्माण किया जा रहा है जिससे की स्थिति जस की तस बनी रहेगी जबकि नियम यह है कि पहले नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर चिन्हित स्थान को तोड़ा जाता है लेकिन यहाँ ऐसा बिल्कुल नहीं है।
जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए है। इस ओर न तो नगर पालिका ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। अगर प्रशासन द्वारा अभी ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
![]() |
मैहर मंदिर के पास हो रहा नाली निर्माण। |
जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए है। इस ओर न तो नगर पालिका ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन। अगर प्रशासन द्वारा अभी ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Tags
Jaunpur