#JaunpurLive : आंख के बाद प्रसूति व बांझपन रोगियों की सेवा का उठाया वीणाः डा. विरेन्द्र यादव


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। आंख के मरीजों की सेवा करते हुये दृष्टि नेत्रालय ने अब स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग के मरीजों की सेवा करने का वीणा उठा लिया है। इसी को लेकर नगर के नईगंज तिराहे पर दृष्टि नेत्रालय के बगल में मैटरनिटी हास्पिटल खोल दिया गया है।

उक्त बातें वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं फेको लेजर सर्जन डा. वीरेन्द्र यादव ने रविवार को दृष्टि नेत्रालय एण्ड मैटरनिटी हास्पिटल के उद्घाटन अवसर पर कही। इसके पहले डा. वीरेन्द्र यादव की पुत्री दृष्टि यादव ने फीता काटकर हास्पिटल का उद्घाटन किया।


इसके बाद स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डा. ममता यादव ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि इस अस्पताल के खुलने से अगल-बगल सहित दूर-दराज के प्रसूति एवं बांझपन रोग के मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती सुनैना यादव, अवकाशप्राप्त एसीएमओ डा. एस.एस. यादव, अवकाशप्राप्त शिक्षक एवं डा. वीरेन्द्र यादव के पिता खंजू यादव, डा. पूनम यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ गोरखपुर, डा. अरूण मिश्र, डा. वीएस उपाध्याय, डा. विनोद कन्नौजिया, डा. विनोद सिंह, लखनऊ के डा. सतीश शेखर यादव, बागपत के तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव, बस्ती के सीनियर आडिटर राम समुझ यादव, डा. हरिनाथ यादव, डा. शशिकांत यादव, डा. आलोक यादव, डा. नरेन्द्र यादव, डा. विपुल सिंह, डा. आरपी यादव, डा. लालजी पटेल, डा. रजनीश यादव, डा. विकास सिंह, डा. रितेश यादव, डा. राजेश कुमार, डा. प्रमोद कुमार, डा. गुलाब चन्द गुप्ता, डा. विनय तिवारी, शिक्षक नेता डा. अतुल प्रकाश यादव, सपा नेता डा. अमित यादव, लाल साहब, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, संजय यादव, सभासद विकास यादव सहित तमाम चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर आये लोगों का स्वागत डा. ममता यादव एवं समस्त आगंतुकों के प्रति आभार डा. विरेन्द्र यादव ने जताया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534