#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। शाहपुर सानी गांव में शनिवार को आयोजित अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता में कई प्रांतों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कई मुकाबले इतने रोचक हुए की दर्शक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में तालियां पीटते रहे। पूरी रात हुए अलग—अलग टीमों के मुकाबलों का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। फाइनल के मुकाबले में दिल्ली की टीम को वाराणसी ने 24 और 21 के स्कोर पर पटकनी देकर प्रतियोगिता जीत ली।
प्रतियोगिता में दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, खेतासराय, पटैला, जमदहा, मानीकला, शहाबुद्दीनपुर, सुजानगंज, बदलापुर सहित कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दूसरी बार मुकाबला जीत कर आठ टीमें, प्रयागराज, शिवपुर वाराणसी, हरिहरपुर, शाहपुर सानी, दिल्ली, जयपुर, फूलपुर और अमेठी क्वार्टर फाइनल में पहुंची। टाई के माध्यम से सभी टीमों की कराई गई भिड़ंत में चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सेमी फाइनल के हुए रोचक मुकाबले में वाराणसी ने प्रयागराज को तथा दिल्ली ने हरिहरपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्धारित समय आधे घंटे तक हुए कांटे के मुकाबले में कभी एक अंक दिल्ली के तो कभी वाराणसी के घटते बढ़ते रहे। अंतिम समय में वाराणसी एक अंक से बढ़त बना ली। लास्ट रेड लेकर गये खिलाड़ी ने दो अंक और झटक लिया। 24 और 21 के स्कोर पर वाराणसी ने प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। दिल्ली की टीम से सुपर रेडर शुभम शुक्ला को मैन आफ द सिरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता और उप विजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दिनेश यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता अवधेश यादव ने फीता काटकर कर किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का अति प्राचीन खेल रहा है। इससे हमें प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत से अहंकार और हार से निराशा नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर शंकर सिंह, संजय यादव प्रधान, राजनारायण, निर्मल, राजकेशर, कृष्ण कुमार, धीरेन्द्र, विकास, संदीप आदि मौजूद रहे। निर्णायक रवि चंद्र यादव जिला सचिव कबड्डी संघ, राकेश यादव, सुरेश कुमार, लाल साहब और गुलाब चंद्र रहे। कमेंट्री प्रमोद पाण्डेय और देवेन्द्र सिंह ने किया। आयोजक प्रमोद निषाद ने आगंतुको के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Tags
Jaunpur