उत्तर रेलवे के जंघई-जफराबाद रेलवे रुट पर गोदान एक्सप्रेस, इंटरसीटी, फैजाबाद एक्सप्रेस, गाजीपुर आनंद विहार सुहेलदेव सुपरफास्ट, गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस इलाहाबाद, जौनपुर पैसेंजर, आजमगढ़ एक्सप्रेस का संचालन होता है। इसी रुट पर सुदनीपुर व सलखापुर स्टेशनो के बीच सई नदी पर बने पुल संख्या 16 पर लोहे के स्लीपर पिछले साल लगाए जा चुके हैं। जिसके कारण सभी ट्रेने 50 किमी किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही है। लकड़ी के स्लीपर के जगह पर लोहे के स्लीपर लगाने का कार्य पिछले साल 21 जुलाई से 23 जुलाई तक किया गया था।। इसके बाद ट्रेनें 10 किमी. प्रति घंटे की बजाय 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है। इसका श्रेय क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी जज सिंह अन्ना को जाता है जिनके अथक प्रयास से यह कार्य संपन्न हुआ था।
Tags
Jaunpur