#JaunpurLive : कमिश्नर, आईजी ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी समस्याएं, किया निदान


#TeamJaunpurLive
कार्य में लापरवाही बरतने पर एक लेखपाल को दी प्रतिकूल प्रविष्ट, तो दूसरे को फटकारा
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर।
शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बगैर किसी सूचना के कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा आ धमके। सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार व सीओ रामभुवन भी पहुंच गये। दोनों ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसका निदान किया. लापरवाही बरतने पर लेखपाल पवन कुमार को जहां प्रतिकूल प्रविष्टि दी तो वहीं प्रहलाद यादव को जमकर फटकार लगायी।

थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादी अपनी फरियादी एक-एक के सुना रहे थे कि अचानक कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा आ धमके जिससे एक बारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिर फरियादियों ने अपनी समस्याएं सुननी शुरु की। कमिश्नर के सामने जब हिसामपुर गांव के राम दुलारी के जमीन के पैमाइश का प्रकरण आया जिसमें खतौनी की नकल देखने पर पता चला कि उनके पति चौथी पुत्र रामलगन की ढाई साल पहले मृत्यु हो जाने के बाद आज तक वरासत नहीं हो पाई। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल पवन कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी। हरिहरपुर में राजेंद्र कन्नौजिया के चकमार्ग के पैमाइश के प्रार्थना पत्र के महीनों बीत जाने के बाद अभी तक निस्तारण न होने पर लेखपाल चंद्र मोहन को जमकर फटकार लगते हुए आज ही उसका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया ऐसा न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण न करने पर लेखपाल प्रहलाद यादव को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही राजस्व कर्मियों से कहा कि दफा 41 व 24 के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रार्थना पत्रों को समय से निस्तारित करें। एसडीएम राजेश कुमार को इसके समय-समय पर मॉनिटिरंग करने हेतु निर्देशित किया। आईजी विजय सिंह मीणा ने थाने के अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही परिसर का निरीक्षण किया। मेश व खाद्यान्न का रख-रखाव देखा। इसके बाद थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह को राजस्व मामले के निस्तारण में जहां आवश्यक हो वहां वरीयता से राजस्व अधिकारियों को फ़ोर्स मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534