#JaunpurLive : बदमाशों ने तमंचे के बल पर की छिनैती


#TeamJaunpurLive
कमलेश त्रिपाठी
सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित रूधौली बाजार के पास हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिला दम्पति से जेवरात, नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गये।

बताते हैं कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ौना (सारीजहांगीरपट्टी) निवासी जय नाथ यादव अपनी पत्नी का इलाज कराकर घर आ रहे थे कि उक्त स्थान बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया और असलहे के दम पर भयभीत कर महिला से सोने की सिकड़ी, व पायल तथा जय नाथ से मोबाइल तथा 2500 नकदी छीनकर शाहगंज की तरफ फरार हो गये। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, लूट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दिए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534