#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के प्रधानपति ने दो लोगों पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रधानपति ने पुलिस को तहरीर देकर जान की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई है।
माधोपुर गांव की ग्राम प्रधान सोना देवी के पति महेन्द्र यादव ने मीरगंज पुलिस को तहरीर देकर कहा हैं कि गांव का एक लड़का कुछ दिन पूर्व खो गया था जिसमें वह गांव के दो अन्य लोगों के साथ उसे खोजने जंघई गया था। फाटक बंद था तभी बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने उसे गाली देते हुए कहा कि तुम्हें और तुम्हारे भाई गुलाब चंद्र को गोली मार देंगे। हिम्मत हो तो पुलिस को सूचना दिए बिना निपट लेना। उनका आरोप हैं कि तहरीर देने के दो दिन बाद भी मीरगंज पुलिस मामले को लेकर गंभीर नही दिखाई दे रही है जिससे मेरे परिजनों में भय हो गया है।
Tags
Jaunpur