#TeamJaunpurLive
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन के चकरारेत गांव निवासी अंकिता सिंह पीसीएस जे के परीक्षा में पहली बार में उत्तीर्ण करने के बाद पहली बार गांव निवास स्थान पहुंची।
मंगलवार को गांव पहुंचने पर अंकिता सिंह का ग्रामीणों ने पारम्परिक अंदाज में बड़े ही बुलन्द हौसले से तिलक लगाया और मुंह मीठा कराकर दिल खोलकर स्वागत किया। अपने गांव की बेटी की सफलता से अभिभूत ग्रामीणों ने अंकिता को गांव का गौरव बताया।
अंकिता ने लखनऊ से सन 2010 में हाईस्कूल और सन 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। लखनऊ यूनिवर्सिटी से पांच साल की एलएलबी की परीक्षा सन 2017 में उत्तीर्ण की।
जज बनने के बाद पहली बार पैतृक आवास अपने गांव पहुंची। जहां पर अंकिता सिंह का परिजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने बीच की बेटी को बतौर जज पाकर ग्रामीणों का उत्साह मानों सातवें आसमान पर चढ़ा था। हर कोई गांव की बेटी को फूल-माला पहनाने को बेताब नजर आ रहा था। अंकिता के पिता जय किशोर सिंह एक सामाजिक कार्य में लगे रहते है। वहीं उनकी मां सावित्री सिंह भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। अंकिता सिंह ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बनी। अंकिता सिंह ने बताया कि लक्ष्य बनाकर उसी को ध्यान केन्द्रित कर मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलती है। न्यायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने व लोगों को न्याय दिलाने की इच्छा इस क्षेत्र में खींच लायी।
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम नरहन के चकरारेत गांव निवासी अंकिता सिंह पीसीएस जे के परीक्षा में पहली बार में उत्तीर्ण करने के बाद पहली बार गांव निवास स्थान पहुंची।
मंगलवार को गांव पहुंचने पर अंकिता सिंह का ग्रामीणों ने पारम्परिक अंदाज में बड़े ही बुलन्द हौसले से तिलक लगाया और मुंह मीठा कराकर दिल खोलकर स्वागत किया। अपने गांव की बेटी की सफलता से अभिभूत ग्रामीणों ने अंकिता को गांव का गौरव बताया।
अंकिता ने लखनऊ से सन 2010 में हाईस्कूल और सन 2012 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। लखनऊ यूनिवर्सिटी से पांच साल की एलएलबी की परीक्षा सन 2017 में उत्तीर्ण की।
जज बनने के बाद पहली बार पैतृक आवास अपने गांव पहुंची। जहां पर अंकिता सिंह का परिजनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने बीच की बेटी को बतौर जज पाकर ग्रामीणों का उत्साह मानों सातवें आसमान पर चढ़ा था। हर कोई गांव की बेटी को फूल-माला पहनाने को बेताब नजर आ रहा था। अंकिता के पिता जय किशोर सिंह एक सामाजिक कार्य में लगे रहते है। वहीं उनकी मां सावित्री सिंह भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। अंकिता सिंह ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जज बनी। अंकिता सिंह ने बताया कि लक्ष्य बनाकर उसी को ध्यान केन्द्रित कर मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलती है। न्यायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने व लोगों को न्याय दिलाने की इच्छा इस क्षेत्र में खींच लायी।
Tags
Jaunpur