#JaunpurLive : रेलवे स्टेशन पर मिलेगा मुफ्त वाई-फाई का लाभ


#TeamJaunpurLive 

ट्रेन लेट है, इंतजार करना मुश्किल है। परेशान होने की जरूरत नहीं है। तुरंत स्मार्ट फोन निकालिए और वाई-फाई कनेक्ट करिए। जरूरी काम निपटाना है तो वाई-फाई के जरिए ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाएं, वरना मनोरंजन के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल करें। जी हां, जंघई जंक्शन स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा बिना किसी अवरोध के मुहैया हो सकेगी।

यात्री कभी भी वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकेंगे। यहां वाई-फाई स्थापित जरूर है, लेकिन ट्रायल के लिए ही अभी इसे चलाया गया है। कुछ अवरोध आ रहे हैं, जिन्हें दुरुस्त करते हुए सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा। अगले महीने से यात्री वाई-फाई का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
उत्तर रेलवे ने मंडल के सभी 158 स्टेशनों को वाई-फाई से सुसज्जित करने की योजना बनाई है। 
इसी कड़ी में अब तक 18 स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है। इनमें रायबरेली के साथ ही लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, फैजाबाद, जंघई, भदोही, सेवापुरी, प्रतापगढ़, उन्नाव, बाराबंकी, जौनपुर, शाहगंज, प्रयाग, प्रयागघाट, फाफामऊ, शिवपुरी शामिल है। यहां पर करीब एक साल पहले वाई-फाई के उपकरण लगा दिए गए थे, लेकिन इसे महज ट्रायल के लिए ही कभी-कभी चलाया गया। 
यात्रियों को अभी तक इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सका है, लेकिन यात्रियों को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। वाई-फाई सुविधा के संचालन में जो भी कमियां आ रही हैं, उन्हें दूर करते हुए इसे और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि सितंबर महीने से यात्रियों को वाई-फाई सुविधा का पूरा लाभ मिल सके। 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के 158 स्टेशनों में से 18 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जबकि 44 अन्य स्टेशनों पर उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। बाकी 77 स्टेशनों पर उपकरणों को स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा रेलवायर के जरिए प्रदान की जाएगी, जो कि रेलटेल की रीटेल ब्राडबैंड वितरण मॉडल है। इस सुविधा से रेल यात्री अपनी गाड़ी के इंतजार करने के दौरान भी कनेक्टेड रहेंगे तथा बिना किसी अवरोध के इस सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534